India Vs Australia 3rd Test: India's Predicted XI For Sydney Test, KL Rahul back | वनइंडिया हिंदी

2019-01-02 21

with momentum and form on their side, Virat Kohli's Indian team will be chasing history in the final Test of the Border-Gavaskar series in Sydney starting Thursday. But in order to become the first Indian team to win a series in Australia, Kohli and the team management has to get the combination right for the fourth Test, Sydney Cricket Ground has always offered turn to the spinners throughout the five days,India name 13-man squad for SCG Test: Virat Kohli (C), A Rahane (VC), KL Rahul, Mayank Agarwal, C Pujara, H Vihari, R Pant, R Jadeja, K Yadav, R Ashwin, M Shami, Jasprit Bumrah, Umesh Yadav

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में गुरुवार (3 जनवरी) से खेला जाना है, निर्णायक टेस्ट से एक दिन पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्डने 13 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है, इसके अलावा के. एल. राहुल को भी टीम में जगह दी गई है, मुरली विजय की टीम में वापसी नहीं हो सकी है। कुलदीप यादव का नाम भी टीम में शामिल है। ईशांत शर्मा की जगह टीम में उमेश यादव को जगह दी गई है, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।

#IndiaVsAustralia #SydneyTest #KLRahul #TeamIndia

Free Traffic Exchange